आम्रपाली मूदे पर अब नेफो वा सदस्य सभी राजनैतिक दलों से मिलने जा रहे है इसी क्रम में nefowa के दीपंकर कुमार ऑर श्वेता भारती यूपी के AAP प्रभारी, राज्य सभा सांसद तथा शहरी विकास विभाग के स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य संजय सिंह से मिले जहां उन्होंने आम्रपाली प्रोजेक्ट के लिए स्ट्रेस फंड के मुद्दे को पार्लियामेंट में प्रश्नकाल में उठाये जाने की अपील की।
Nefowa के सदस्यों ने कहा जबतक तमाम फ्लैट खरीदारों की समस्याओं का हल नहीं निकल जाता, हम हरेक पार्टी, हरेक फोरम पर आवाज उठाते रहेंगे।