संसद में आर के सिन्हा आज उठाएंगे बच्चियों के साथ हो रहे रेप पर फांसी की सज़ा का मुद्दा

एनसीआर खबर डेस्क I देश भर में बच्चियों के साथ हो रहे बलात्कार से बिहार के राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा व्यथित है I उन्होंने आज जानकारी देते हुए बताया की वो आज संसद में इसको लेकर अपराधियों को फांसी की माग करेंगे I सांसद ने ट्वीट करते हुए  लिखा आज राज्यसभा में एक बार फिर मासूम बच्चियों के साथ जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के लिए फांसी की सज़ा की मांग करूंगा. ऐसे अपरधियों को पोक्सो एक्ट के तहत तुरंत फांसी की सज़ा देनी चाहिए ताकि समाज में एक कठोर संदेश जाए, और भविष्य में ऐसे अपराध दुबारा न हों.

 

ये भी देखे :राष्ट्रपति के अभिभाषण पर विपक्ष को राज्यसभा में बिहार से सांसद आर के सिन्हा ने दिया करारा जबाब