main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडानोएडा
क्या चुनावी समीकरण बिगड़ने से डा महेश शर्मा जान्भुझ कर विवादित बयान दे रहे है

एन सी आर खबर डेस्क I चुनावों में नेताओं के बयान आने कोई नयी बात नहीं होते लेकिन जब या बयान विवादित होने लगे तो राजनीती में इसका मतलब कुछ और ही निकाले जाते है I गौतम बुध नगर सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार डा महेश शर्मा के लगातार आ रहे विवादित बयानों के विडियो इसी और इशारा कर रहे है I
हिंदी दैनिक अमर उजाला में आये एक विडियो के मुताबिक डा महेश शर्मा एक मीटिंग को संबोधित करते हुए कहते दिख रहे है की वो महेश अग्रवाल है , व्यापारी है , उनको पहली ही बार में विअधायक बनाया , उसके बाद सांसद और मंत्री बनाया गया , अगर ये सब ना किया होता तो आपको इतनी शिकायत नहीं होती
अब इस विडियो से समझ नहीं आ रहा है की आखिर वो जनता से वोट मांग रहे है या उनको पहले रिकार्ड बहुमत से जिताने पर व्यंग कस रहे है आप भी देखिये अमर उजाला द्वारा जारी विडियो