बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए आज प्रेस कॉन्फ्रेंस सीटो का एलान कर दिया है जिसके अनुसार १७ -१७ सीटो पर बीजेपी और जे दी यु लडेगी जबकि एल जे पी को ६ सीटे दी गयी है I सीट विवरण इस प्रकार है
जे डीयू : बांका, नालंदा, सुपोल, पूर्णिया, मुगेर, नालंदा, गया, सीतामणि, भागलपुर, झाझालपुर, मधेपुरा, जहानाबाद, काराकाट, कटिहार,, वाल्मीकिनगर, किशनगंज, सीवान
बीजेपी: पाटलीपुत्र, पटना साहिब, औरंगाबाद, बेगूसराय, आरा, मुजफ्फरपुर, अररिया, दरभंगा, बक्सर, मधुबनी, सारण, महाराजगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, उजियापुर
एलजेपी : समस्तीपुर, वैशाली, हाजीपुर, खडगिया, नवादा और जुमई