देखे शॉर्ट फिल्म : क्‍या आप भी अपने बच्‍चे पर 100 में से 100 नंबर लाने का दबाव डालते हैं?

इस फ़िल्म के लिए जीवन के पांच मिनट निकालिए और सोचिए कि हम अपनी ज़िंदगी में क्या ग़लत कर रहे हैं? शिक्षा में हो रही प्रतिस्पर्धा के बीच बच्चो की कशमकश को दिखाती  ये फ़िल्म आपका दिल चीर देगीI

आपके बच्‍चों की परीक्षाएं चल रही हैं. हर घर का बच्‍चा बहुत डरा हुआ है. माता-पिता भी बहुत परेशान हैं. ऐसे में आके लिए, एक शॉर्ट फिल्म: चिट्ठी, जिसे निर्देशित किया है राष्‍ट्रीय फिल्म पुरस्‍कार विजेता फिल्मकार विनोद कापड़ी ने I

चिट्ठी देखिए और अपने मित्रों, परिवारवालों को भी इस दिल को चीर देने वाली चिट्ठी के बारे में बताइए.