पुलवामा में सीआरपीएफ के काफीले में हुए आतंकी हमले पर सभी देश अब भारत को अपना सहयोग दे रहे हैं. इजराइल ने भी भारत को इस मामले हर तरह की मदद देने की पेशकश की है. इजराइल ने कहा है कि वह आतंकियों का खात्मा करने के लिए वह भारत की हर मदद करेगा.
इससे पहले भारतीय सेना ने सीआरपीएफ के काफिल पर हुए हमले को लेकर साफ किया कि जैश के इस आतंकी हमले में सीधे तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ था. सेना ने बताया है कि जैश ने पाकिस्तान और ISI की मदद से पुलवामा में हमला किया है. भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के जीओसी लेफ्टिनेंट कर्नल केजेएस ढिल्लन ने कहा, ‘इस हमले में ISI के हाथ होने की आशंका से इनकार नहीं करते हैं. जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान आर्मी का ही बच्चा है. इस हमले में पाकिस्तानी सेना का 100 फीसदी इनवॉल्वमेंट हैं. इसमें हमें और आपको कोई शक नहीं है.’