कौन है वो महागठबंधन का नेता जिसने सांसद आर के सिन्हा को फ़ोन कर मोदी को आतंकियों को ठोकने को कहा

एनसीआर खबर डेस्क I पटना के राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा अपने बयान एक बार फिर से चर्चा में है I राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने अपने ट्वीट में पुलवामा हमले के बाद  दावा किया और कहा कि मुझे अभी एक युवा राजनेता का देर रात में फोन आया जो महागठबंधन के प्रभावी नेता हैं और एक महत्वपूर्ण राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं I उन्होंने तपाक से कहा कि चाचा जी मोदी जी को कहें कि पाकिस्तान को ठोंक दें I यही मौका है I पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए I यह है देश का तेवर I

 

इसके बाद लोगो ने अपने सवालशुरू किये और कयास लगाने शुरू  क्या महागठबंधन के नेता और उत्तर पदेश में पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव  ने आर के सिन्हा को फ़ोन करके कहा है

एक यूजर ने ट्वीट करके कहा

बता दें की कल ही आर के सिन्हा ये भी घोषणा कर चुके है की वो हर शहीद के परिवार को ५ -५ लाख की मदद भी करेंगे