नोएडा के शाहबेरी गांव में दो इमारतों के ढहने से तीन लोगों की मौत होने के मामले में पुलिस में तीन लोगों को गिरफ्तार कर, 18 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं गौतम बुद्ध नगर के डीएम बृजेश नारायण सिंह ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. सिंह ने बताया कि इस मामले की अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कुमार विनीत सिंह के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि इमारत के निर्माण में कई खामियां नजर आ रही हैं और फिलहाल 13 बिंदुओं पर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं.
ग्रेटर नोएडा में दो इमारतों से ढहने से आसपास के लोगों में भारी गुस्सा है. कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण अधिकारी और पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से क्षेत्र में इस तरह की कई अवैध इमारतें बन रही हैं. एक सामाजिक कार्यकर्ता संदीप दुबे ने बताया कि उन्होंने 25 अगस्त 2017 को आरटीआई के माध्यम से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से पूछा था कि उस इमारत का नक्शा पास कराए बिना निर्माण कैसे हो रहा है, लेकिन एक साल बीत जाने के बावजूद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने उनकी आरटीआई का कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने प्राधिकरण में डाली गई आरटीआई की कॉपी भी मीडियाकर्मियों को उपलब्ध कराई