मुंबई। सलमान खान ने बड़े परदे पर एक बार डायलॉग मारा था – “दिल में आता हूं समझ में नहीं”। दिल में तो अब तक कई के आये लेकिन सलमान के भूत-वर्तमान और भविष्य को लेकर इतने सवाल उठे हैं कि समझ में आना मुश्किल है। एक ताज़ा संकट उनके सामने खड़ा हो गया है काले हिरण के शिकार मामले में। ज़ाहिर है सवाल बॉलीवुड ब्रांड बाज़ार के उन करोड़ों रुपयों का भी है, जो सलमान पर दांव बन कर लगे हैं।
दरअसल करीब 18 साल पुराने बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार मामले में जोधपुर ग्रामीण जिला अदालत सलमान खान के ख़िलाफ़ फैसला सुना दिया है और उन्हें दोषी करार दिया गया है और बाकी को संदेह के लाभ में बरी कर दिया गया है। सूरज बडजात्या की फिल्म “हम साथ-साथ है ” की शूटिंग के दौरान एक और दो अक्टूबर 1998 को जोधपुर के कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार करने के आरोप में सलमान, सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे और जोधपुर निवासी दुष्यंत सिंह आरोपी रहे हैं । सलमान इससे पहले भी मुंबई के हिट एंड रन केस में फंसे हैं और उस दौरान भी सवाल उठे कि अब फिल्मी भविष्य का क्या होगा।
ये तो सभी जानते हैं कि साल 2009 में आई फिल्म वांटेड के बाद सलमान खान के फिल्मी करियर ने अचानक उछाल ली। उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड कर नहीं देखा और लगातार बॉक्स ऑफ़िस के सुल्तान बन कर अपना वर्चस्व साबित करते रहे। सवाल उठता है कि अगर पांच अप्रैल को फैसला सलमान के पक्ष में नहीं जाता तो क्या? ऐसे में बॉलीवुड और ब्रांड बाज़ार को चिंता करने की जरुरत ज़्यादा पड़ेगी। ये दांव 500 करोड़ से अधिक का है l सलमान खान की इस साल आने वाली सबसे पहली फिल्म है रेस 3 . टिप्स वाले रमेश तौरानी की इस फ्रेंचाईजी फिल्म में करीब 150 करोड़ रूपये का दांव लगा है। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस से लेकर अनिल कपूर और बॉबी देओल तक हैं लेकिन कमाई का आसरा सिर्फ सलमान खान हैं। फिल्म को सलमान प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। सलमान इसी साल अपनी फिल्म दबंग 3 लाने की भी सोच रहे हैं। सारी तैयारियां पूरी हो गई है। फिल्म को सलमान खान ही प्रोड्यूस करेंगे और लागत 100 करोड़ से ऊपर की होगी। सलमान खान ने साल 2019 की दो डेट भी बुक कर है। अगले साल की ईद पर वो फिल्म भारत ले कर आयेंगे। अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म उनके बहनोई अतुल अग्निहोत्री के प्रोडक्शन में बनेगी। भारत का जिस तरह का ग्राफ डिजाइन किया गया है उससे ये तो तय कि फिल्म में 125 करोड़ तक का खर्चा होगा। सलमान को लेकर साजिद नाडियाडवाला किक का दूसरा भाग भी घोषित कर चुके हैं, जो अगले साल क्रिस्मस/न्यू ईयर पर रिलीज होगा। ये फिल्म भी 150 करोड़ जैसे बड़े बजट की होगी l सलमान खान ब्रांड बाज़ार के भी ‘दबंग’ हैं और उनके आधा दर्जन से अधिक ब्रांड के एंडोर्समेंट भी फैसले के बाद के हालतों की जद में होंगे। सलमान खान को लेकर जो सबसे बड़ा चिंता का कारण बन सकता है वो है उनका द-बैंग टूर। दुनिया भर में ऐसे टूर कर अपने बीइंग ह्यूमन फाउन्डेशन को मजबूत करने निकले सलमान इसी महीने दस तारीख़ को नेपाल में कंसर्ट करने वाले थे लेकिन माओवादियों की धमकी के बाद उन्हें टूर रद्द करना पड़ा। सलमान ने अमेरिका और कनाडा का बड़ा टूर प्लान किया है और इसकी घोषणा भी कर दी है। फैसला उनके इस टूर के लिए भी बड़ी मुसीबत बन सकता है।
सलमान के खिलाफ काले हिरण शिकार मामले में ये चौथा केस था l सलमान खान पर अब तक 4 केस दर्ज हुए थे जिनमें से 3 में वो बरी हो चुके हैं। अब देखना ये होगा कि सलमान खान को कोर्ट क्या सजा देती है और वो इसके ख़िलाफ़ कब अपील करते हैं l