दबाव में झुका पाकिस्तान: रिटायर्ड नेवी ऑफिसर कुलभूषण जाधव को पत्नी से मुलाकात की दी इजाजत
पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नौसेना के रिटायर्ड नेवी ऑफिसर कुलभूषण जाधव को अपनी पत्नी से मुलाकात की इजाजत मिल गई है। पाकिस्तान की सरकार ने ‘मानवीय आधार’ पर उन्हें ये इजाजत दी है। माना जा रहा है कि भारत और अंतरराष्ट्रीय दबाव में झुकते हुए पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को उनकी पत्नी से मिलने की अनुमति दी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पाकिस्तान सरकार मानवीय आधार पर कुलभूषण जाधव की भेंट उनकी पत्नी से कराने को तैयार है। माना जा रहा है इस बावत पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद स्थित भारत के उच्चायोग को जानकारी दे दी है। पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव पर जासूसी का आरोप लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पाकिस्तान की मिलिट्री कोर्ट ने उन्हें मौत की सजा सुनाई है। भारत ने पाकिस्तानी सैन्य अदालत के इस फैसले को अंतरराष्ट्रीय अदालत में चुनौती दी है। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय अदालत ने इस फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी है।