दिल्लीराजनीति

नगरनिगम चुनाव जीतने के लिए पूर्णाहुति आज

नयी दिल्ली :  राष्ट्रीय राजधानी के लगभग 1.30 करोड़ मतदाता आज नगर निगम चुनाव के लिए मतदान कर रहें हैं।मतदान सुबह आठ बजे से आरंभ हुआ। आज 272 पार्षदों के भाग्य EVM में कैद हो जाएंगे। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ग्रेटर कैलाश -3 में मतदान किया. भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने धुंआधार चुनाव प्रचार कर वोटरों को लुभाने के लिए सारे जतन किये हैं । इस इनाव से उभरी राजनीतिक तसवीर का प्रभाव दिल्ली से इतर अन्य राज्यों में भी देखा जा सकता है। इस बीच, राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान की तैयारियां पूरी कर ली हैं।मतदान के लिए कुल 13022 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. शाम पांच बजे तक मतदान होगा. 26 अप्रैल को मतगणना होगी।

Brahmam Digital Media Desk

ब्रहमम डिजिटल मीडिया इनिशिएटिव आपके इवैंट ओर बिज़नस को डिजिटल प्रमोट करता है I अपने कॉर्पोरेट सोशल एवेंट्स की ब्रहमम डिजिटल मीडिया इनिशिएटिव के साथ पीआर एक्टिविटी ओर बिज़नस प्र्मोशन के लिए हमे 9711744045 पर व्हाट्सएप करें I

Related Articles

Back to top button