अमेरिका : बॉलीवुड के सिने शाहरुख खान को एक बार फिर अमेरिका के लॉस एंजिलिस (Los Angeles) एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया । शाहरुख ने ट्वीट के जरिए इस सनसनीखेज घटना की जानकारी दी है कि उन्हें एयरपोर्ट पर आव्रजन अधिकारियों ने एक बार फिर हिरासत में ले लिया था।
साल 2012 में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी। विदेश मंत्रालय ने इस बात पर फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है कि भारतीय सुपरस्टार को लॉस एंजिलिस हवाईअडडे पर हिरासत में क्यों लिया गया।
शाहरुख इस बात से काफी नाराज़ भी दिखाई दिए और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘मैं समझता हूं कि सुरक्षा कितनी ज़रूरी है जब कि दुनिया हर दिन ऐसी होती जा रही हो, लेकिन हर बार जिस तरह अमेरिकी आव्रजन विभाग हमें हिरासत में ले लेता है वो शर्मनाक है।’ हालांकि बाद में शाहरुख़ ने अपने मजाकिया अंदाज में एक और ट्वीट किया कि ‘अच्छी बात ये है कि मुझे इस हिरासत के दौरान कई पॉकेमॉन पकड़ने की फुरसत मिल गई।’ खबर है कि लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर रोके गए भारतीय अभिनेता को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
The brighter side is while waiting caught some really nice Pokemons.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 12, 2016
गौरतलब है कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब शाहरुख को अमेरिका के किसी एयरपोर्ट पर इस तरह हिरासत में लिया गया हो। गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल 2012 में भी शाहरुख को न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन वालों ने हिरासत में लिया था। शाहरुख़ ने उस वक़्त भी इस घटना को लेकर दुःख जाहिर किया था। हालांकि इसके बाद अमेरिकी कस्टम एवं सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने शाहरूख खान को हिरासत में लिए जाने पर गहरा खेद जताया था। साल 2009 में भी शाहरुख को न्यूजर्सी स्थित नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे पर हिरासत में लिया गया था। ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि उनका नाम कंप्यूटर की अलर्ट लिस्ट में आ रहा था।