सोशल मीडिया पर अखिलेश सरकार के विज्ञापन पर उठे सवाल

यूपी में चुनाव जैसे जैसे पास आते जा रहे है , वैसे वैसे उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार यूपी में किये गए कार्यो को लेकर विज्ञापन के जरिये  लोगो को लुभाने में लगी है लेकिन अब इस पर भी सवाल उठने शुरू हो गए है I सोशल मीडिया पर इलियास मकदूम लिखते है -भारत में कानपूर ऐसा अकेला शहर हैं जहाँ राज्य सरकार ने इतना विकास किया है की गाड़ियाँ लेफ्ट हैंड ड्राइव वाली बन गयी जिसका रास्ता स्टेडियम के बिच से जाता है

दरअसल जिस एजेंसी ने इस विज्ञापन को तैयार किया है उसने शायद फोटो कहीं और की लगा दी है जिसको लेकर लोग शोशल मीडिया पर मजाक उड़ा रहे है 

13256138_1741250392765036_2380245614514233077_n