दक्षिण दिल्ली में आज एक कार फ्री डे मनाया गया। ‘आप’ सरकार ने शहर में ऐसे पांचवे प्रयास के अवसर पर पौधारोपण का अभियान भी शुरू किया है।
पांचवा कार फ्री डे मुनरिका टी-प्वाइंट से हयात होटल टी-प्वाइंट, विवेकानंद मार्ग तक मनाया गया।
इस अवसर पर दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग ने यात्रियों के बीच पौधे बांटे।
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘‘अब से हम, हर कार फ्री डे पर पौधों का वितरण करेंगे क्योंकि प्रदूषण पर रोक लगाने के साथ-साथ हमें राष्ट्रीय राजधानी में हरित क्षेत्र भी बढ़ाने की जरूरत है।’’ राय ने कहा, ‘‘ अगला कार फ्री डे उत्तरपूर्वी दिल्ली में लोनी रोड पर मनाया जाएगा। हम शहर में वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए हर प्रयास कर रहे हैं।’’ राय ने कहा कि दिल्ली की सरकार अब सम-विषम के अगले चरण का इंतजार कर रही है। इसका आयोजन 15 अप्रैल से होगा।
राय ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार ने 14 फरवरी को कार्यकाल का एक साल पूरा कर लिया है। मुश्किलों, बाधाओं, साजिशों, सीबीआई छापों के बावजूद दिल्ली सरकार ने परिणाम दिए हैं और यह आपकी शुभकामनाओं के ही कारण हुआ है। उनके :विपक्ष के: प्रयासों के बावजूद हम काम कर रहे हैं और हम काम जारी रखेंगे।’’ आप के विधायक सोमनाथ भारती ने इस अवसर पर एक साइकिल रैली निकाली।