हमने यहां आकर रायता फैला दिया है. यह बात अरविंद केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए गुरुवार को पंजाब के मुक्तसर में कहीं. केजरीवाल ने कहा कि कुछ भी बर्दाश्त करेंगे, लेकिन भ्रष्ट्राचार बर्दाश्त नहीं करेंगे. दिल्ली के बाद अब पंजाब की बारी है. पंजाब शहादत की भूमि है और हम शहादत के लिए भी तैयार हैं. पिछले 10 सालों में सिर्फ पंजाब को लूटा गया है. एक बार कांग्रेस एक बार अकाली दल सत्ता में आ जाती है और इनकी आपस में साठ-गाठ चलती रहती है
पंजाब में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखकर किए जाने वाले ये प्रदर्शन कई मायनों से अलग है. सत्तारूढ़ अकाली भाजपा सरकार और प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बेशक अपने अपने पंडाल में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुटाने के लिए पूरी शक्ति झोंक दी, लेकिन लोगों की निगाह आम आदमी पार्टी पर रही. आप की रैली में लगभग 1 लाख लोग पहुंचे.