उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अपने तमाम विकास कार्यो के लिए लगातार प्रयास में लगी है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इन सभी पर नजर रखे हुए हैं इसी क्रम में इंदिरापुरम में बने कैलाश मानसरोवर भवन का आज शाम चार बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकार्पण करेंगे।
सीआईएसएफ के हेलीपैड पर सीएम हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद मानसरोवर भवन पहुंचेंगे। कैलाश मानसरोवर भवन के लोकार्पण को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर ली है। एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही बम निरोधक दस्ता, खुफिया विभाग भी अलर्ट पर है। सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी।
इससे पहले मुख्मंत्री ने 19 परियोजना का उदघाटन कियाहै 12 जिलो में तहसील भवनों का उद्घाटन किया है मुख्यमंत्री आज मुरादाबाद भी जायेंगे