प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आश्यर्चजनक यात्रा पर पाक गए, शरीफ के साथ की मुलाकात
लाहौर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आश्चर्यजनक रूप से पाकिस्तान की यात्रा पर आज लाहौर पहुंचे जहां वह अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के साथ बैठक करेंगे । पिछले 10 वषरे से अधिक समय में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पाकिस्तान यात्रा है। लाहौर में अलामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर नवाज शरीफ ने गर्मजोशी के साथ गले लगाकर मोदी की आगवानी की । रूस की यात्रा के बाद काबुल में अपना दिन भर का सरकारी कार्यक्रम समाप्त करने के बाद दिल्ली लौटने से पहले मोदी का आश्चर्यजनक रूप से लाहौर में रूकने का कार्यक्रम बना है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय वायु सेना के विशेष बोइंग 737 विमान से यहां स्थानीय समय के अनुसार चार बजकर 20 मिनट पर पहुंचे जहां उनका शानदार स्वागत किया गया । इसके बाद मोदी, शरीफ के साथ हेलीकाप्टर से लाहौर के बाहरी इलाके में स्थित उनके रायविंद महल स्थित आवास के लिए रवाना हो गए । जारी