2005 से पुराने नोट बंद होने पर रिजर्व बैंक ने जारी किया नया आदेश
नई दिल्ली: नए साल से बंद होने जा रहे 2005 से पुराने नोटों को लेकर रिजर्व बैंक ने एक नया आदेश जारी किया है। इससे पहले, रिजर्व बैंक ने आदेश दिया था कि 2005 से पहले के सभी नोटों को समय सीमा के अंदर ही बदल दिया जाए। नोटों के बदलने के लिए समय सीमा 31 दिसंबर 2015 तय की गई थी।
वहीं अब बुधवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी करके इस तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब 2005 से पुराने नोटों को बदलने की आखिरी तारीख 30 जून 2015 है। रिजर्व बैंक बहुत पहले ही 2005 से पहले के नोटों को बदलने के लिए आदेश जारी कर चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी बहुत से लोगों ने नोट नहीं बदले हैं, जिसके चलते बैंक ने तारीख आगे बढ़ा दी है।
दरअसल, नोट अधिक पुराने होने के कारण काफी कमजोर हो हैं, जिसके चलते उनके रख रखाव में काफी दिक्कत हो रही है। रख रखाव की परेशानी को ध्यान में रखते हुए ही रिजर्व बैंक ने यह भी फैसला किया है कि जल्द ही प्लास्टिक के नोट जारी किए जाएंगे।