बिहार में एक अप्रैल से नहीं बिकेगी शराब

पांचवी बार बिहार का कार्यभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब बड़ा कदम उठाने की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई आबकारी नीति के तहत अगले 1 अप्रैल से राज्य में शराब बंदी की घोषणा की है।बता दें कि चुनावों से पूर्व उन्होंने महिलाओं से वोट मांगते समय इस बात का वादा किया था कि वह अगर दोबारा सत्ता में आते हैं तो राज्य में पूरी तरह शराब पर पाबंदी लगा देंगे।

पांचवी बार मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद नीतीश कुमार ने अपने चुनावी वादे को पूरा करना शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है। उन्होंने 1 अप्रैल 2016 से राज्य में पूरी तरह शराब पर पाबंदी लगाने की घोषणा की है।

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश ने कहा कि बिहार में अगले साल से नशाबंदी लागू कर दी जाएगी। इसके लिए एक्‍शन प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसे जल्‍द ही अमल में लाया जाएगा।नीतीश ने कहा कि शराब के कारण बिहार के गरीब इलाकों में लोगों का जीवन स्तर काफी बिगड़ गया है। गरीब परिवारों के लोग शराब के नशे में अपना जीवन तबाह कर रहे हैं, इसलिए सरकार ने शराब पर पूर्णतः पाबंदी लगाने का फैसला किया है।

नीतीश ने याद दिलाया कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने महिलाओं से यह वादा किया था कि वह अगर एक बार फिर सत्ता में आते हैं तो राज्य में शराब पर पाबंदी लगा दी जाएगी। अब वह अपना वादा पूरा कर रहे हैं।