देश की सबसे बड़ी रिटेल चैन बिग बाज़ार अब पतंजलि आयुर्वेद के सभी प्रोडक्ट बेचेगा बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद और किशोर बियानी के फ्यूचर ग्रुप के बीच एक मार्केटिंग समझोता हुआ है जिसकी घोषणा आज एक प्रेस कांफ्रेंस मे की गयी I इसके बार मे किशोर बियानी ने एन सी आर खबर को बतया की अगले कुछ नहीनो मे फ्यूचर ग्रुप और पतंजलि के बीच १००० करोर का कारोबार होने की उम्मीद है
इस अवसर पर बाबा रामदेव ने कहा की ये दो भारतीय कम्पनियो के साथ आने की शुरुआत है जिसके जरिये हम बेहतरीन FMCG प्रोडक्ट ज्यदा लोगो तक पहुंचा पायेंगे I उन्होंने पतंजलि के बारे मे बताते हुए कहा की हमारा पतंजलि सही मायनों मे भारत मे बना भारत के लिए बना और भारतीयों के लिए बना है एक सवाल के ज़बाब मे बाबा रामदेव मे फ्यूचर ग्रुप के लोगो को सोने की चिड़िया कहते हुए कहा की एक दिन हमारा भारत फिर से सोने की चिड़िया बनेगा ,
मैगी के विकल्प के बारे बताते हुए बाबा रामदेव ने घोषणा की की १५ अक्तूबर से पतंजलि का आटा नुडल देश भर मे उपलब्ध होगा और ये २५ की जगह १५ रूपए का होगा I उन्होंने इसकी जाँच के लिए भी विरोधियो को चैलेन्ज करते हुए ख की वो लोग इसकी जहाँ चाहे जाँच करवा लें I बाबा रामदेव ने इसका टैग लाइन भी बताया “झटपट पकाओ , बेफिक्र खाओ ”
गौरतलब है की बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद ने इमामी , P&G जैसी कई बड़ी कम्पनियों को सालाना टर्नओवर के मामले मे बहुत पहले ही पीछे कर किया है I आज पतंजलि आयुर्वेद की सालाना आमदनी २५०० करोर रूपए से ज्यदा है और टोटल वलुयेशन १४०००० करोर से ज्यदा हो गया है I बाबा रामदेव ने २०१६- २०१७ तक इसके १०००० करोर तक पहुंचने की उम्मीद की