शीना के असली पिता सिद्धार्थ ने कहा इंद्राणी दोषी है तो मिले फांसी

शीना हत्याकांड के बाद सामने आई रिश्तों की अजीब कहानी में अब शीना बोरा का असली पिता मिल गया है। शीना के पिता और कथित तौर से इंद्राणी के पहले पति सिद्धार्थ दास ने दावा किया है कि वह शीना और मिखाइल बोरा का पिता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उसकी इंद्राणी से कभी शादी नहीं हुई थी लेकिन वह दोनों कुछ दिन तक साथ रहे हैं।
सिद्धार्थ दास अब कोलकाता के दमदम इलाके में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इंद्राणी से पहली बार गुवाहाटी में मिले थे और फिर दोनों साथ में रहने लगे थे। सिद्धार्थ ने मीडिया को बताया वह दोनों साथ में थे तभी उनके दो बच्चे हुए इसके बाद इंद्राणी 1989 में उन्हें छोड़कर चली गई। उन्होंने कहा कि जब से इंद्राणी छोड़कर गई है तब से उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई।
सिद्धार्थ ने बताया कि इंद्राणी पैसों के पीछे भागती थी और वह एक साधारण आदमी था। उसने कहा कि इंद्राणी को पैसे वाले लोग अच्छे लगते थे इसलिए वह उसे छोड़कर चली गई थी। सिद्धार्थ ने कहा कि वह पुलिस जांच में हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।इंद्राणी मुखर्जी के बेटी की हत्या आरोप फंसने के मामले में सिद्धार्थ दास ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट देखकर लगता है कि इंद्राणी ने ही शीना की हत्या की होगी। उसने कहा कि अगर जांच में यह साबित हो जाता है कि इंद्राणी ने शीना की हत्या की है तो उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
सिद्धार्थ ने कहा कि शीना को पता था कि वह उसका पिता है। उसने कहा कि उसे शीना का जन्मदिन भी याद है। शीना 11 फरवरी 1987 को पैदा हुई थी।
सिद्धार्थ ने यह भी बताया कि वह एक छोटी सी कंपनी में नौकरी करता है और 1998 से यहीं कोलकाता में रहता है।