संस्था के पत्र के बाद प्राधिकरण में हलचल, नालो को ढंकने के का कार्य होगा जल्द शुरू

ग्रेटर नोएडा वेस्ट मे खुले नालो मे लगातार लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है I कभी कभी इसमे जानवर तक गिर जाते है इसके साथ ही गंदे पानी के कारण मच्छर होने की शिकायत भी लगातार होती है ऐसे मे शहर मे ग्रेटर नॉएडा वेस्ट वेल्फ़ायर फ़ाउंडेशन ने मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा जिसके बाद उस पत्र को प्राधिकरण को निर्देशित कर दिया गया जिसके बाद अब सूत्रो का कहना है कि जल्द ही इन नालो को ढकने का कारी शुरू हो जाएगा

संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह ने एनसीआर खबर को बता या कि उनकी टीम के पास लोगो ने इस समस्या को लेकर जानकारी दी ओर बताया कि काफी लंबे समय से वो इसके निराकरन कि मांग कर रहे थे I जिसके बाद समस्या को लेकर संस्था ने मुख्यमंत्री कार्यालय को लिखा I मुख्यमंत्री कारयालय ने त्वरित ही इसके लिए आदेश जारी कर दिये है I उन्होने आगे कहा संस्था ग्रेटर नोएडा वेस्ट मे कई आँय समस्यायों के लिए भी कारी करने जा रही है जल्दी ही उनकी भी डिटेल्स दी जाएंगी