ग्रेटर नोएडा वेस्ट मे खुले नालो मे लगातार लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है I कभी कभी इसमे जानवर तक गिर जाते है इसके साथ ही गंदे पानी के कारण मच्छर होने की शिकायत भी लगातार होती है ऐसे मे शहर मे ग्रेटर नॉएडा वेस्ट वेल्फ़ायर फ़ाउंडेशन ने मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा जिसके बाद उस पत्र को प्राधिकरण को निर्देशित कर दिया गया जिसके बाद अब सूत्रो का कहना है कि जल्द ही इन नालो को ढकने का कारी शुरू हो जाएगा
ग्रेटर नॉएडा वेस्ट वासियों के माँग पर खुले नाले की समस्या को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करने के लिये मा० मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी और विशेष कार्याधिकारी श्री @baghelsarvan जी का आभार प्रकट करते है। आशा है कि आपलोगो के सानिध्य में विकास कार्य जारी रहेंगे। https://t.co/XuoYNdeuk9 pic.twitter.com/zoNod6MSn0
— GreNo West Welfare Foundation (@GrenowestWF) November 18, 2022
संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह ने एनसीआर खबर को बता या कि उनकी टीम के पास लोगो ने इस समस्या को लेकर जानकारी दी ओर बताया कि काफी लंबे समय से वो इसके निराकरन कि मांग कर रहे थे I जिसके बाद समस्या को लेकर संस्था ने मुख्यमंत्री कार्यालय को लिखा I मुख्यमंत्री कारयालय ने त्वरित ही इसके लिए आदेश जारी कर दिये है I उन्होने आगे कहा संस्था ग्रेटर नोएडा वेस्ट मे कई आँय समस्यायों के लिए भी कारी करने जा रही है जल्दी ही उनकी भी डिटेल्स दी जाएंगी