नोएडा ।एनसीआरखबर.कॉम/ग्रेनोन्यूज़.कॉम । शहर की प्रमुख समाजिक संस्था नोएडा लोकमंच द्वारा जनहित के कार्यो का क्रम जारी है। इसी क्रम का आगे बढ़ाते हुए शाहपुर गांव को समग्र विकास के लिये गोद लिया गया है। गांव के पंचायत घर में मंगलवार को एक निशुलक कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र एवं चिकित्सा क्लीनिक की सेवानिवृत मुख्य चिकित्साधिकारी डा. गिरजा शंकर को गांव के लागों द्वारा मिठाई खिला कर शुरूआत की गयी है।
नोएडा लोकमंच के प्रवक्ता अजीत सिंह तोमर एवं आरएन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 कम्प्यटर से युक्त प्रशिक्षण केन्द्र में मात्र 10 रूपये फीस ली जायेगी। चिकिसा क्लीनिक में 5 दिन नोएडा लोकमंच द्वारा डाॅक्टर उपलब्ध कराए जाएंगे और एक दिन बुद्धवार को आयुष मंत्रालय का चिकित्सक मौजूद रहेगा। यहां रागियों को उपचार के लिये निशुल्क दवा एवं जांच अपलब्ध रहेगी। पंचायत घर में एक लाईब्रेरी भी शीघ्र खोली जायेगी। गांव में स्वच्छ अभियन चला कर गंदगी मुक्त किया जायेगा। गांव की सभी आवश्यकताओं को पूरा कर एक आदर्श गांव बनाने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर गांव के विशेष चैहान, पुष्कर चैहान, डीपी चैहान, श्रीपाल सिंह, धर्मपान सिह चौहान, राम गोपाल सिंह, रिशी चैहान, सेमत तमाम गांव के लोग मौजूद रहे।