ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बढ़ते कुत्तों के आतंक के बीच ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कुत्तों के स्टेरलाइजेशन और वैक्सीनेशन के लिए एक एनजीओ को अनुबंध किया है । फ्रेंडिकोज सेका नाम की ये संस्था कुत्तों के स्टेरलाइजेशन और वैक्सीनेशन का कार्य करेगी आपको बता दें कि बीते कई दिनों से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कुत्तों आतंक की घटनाएं बढ़ गया है । ऑर कुत्ता प्रेमी ऑर आम जनता के बीच भी तमाम विरोध हो रहा है । कुत्ता प्रेमी जहां इन आवारा कुत्तों को शहर की सोसायटियों में बसाना चाहते वही आम जनता इनसे अपने बच्चे , महिलाओं ऑर बुजुर्गो की खातिर इनको बाहर रखना चाहते है
प्राधिकरण के अधिकारी के अनुसार कुत्तों के स्टेरलाइजेशन और वैक्सीनेशन के लिए आपको इस संस्था से संपर्क करना होगा। कुत्तों के प्रत्येक स्टेरलाइजेशन और वैक्सीनेशन के लिए 250 रुपये आरडब्ल्यूए और 700 रुपये प्राधिकरण देगा।
अधिक जानकारी के लिए प्राधिकरण के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रेमनन्द के मोबाइल नंबर 7838565456 और प्राधिकरण के हेल्प लाइन नंबर 01202336046, 47, 48 और 49 पर भी सम्पर्क स्थापित किया जा सकता हैं