राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव के भाई विक्रमादित्य सिंह ने एक स्कूल के प्राचार्य पर गाड़ी चढ़ा दी। इस हमले में घायल हुए निजी स्कूल के संचालक परमेश्वर गुप्ता की रांची के अस्पताल में ले जाने के दौरान मौत हो गई। इस घटना के विरोध में जगह जगह दुकाने बंद हो रही हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार राज्य सभा सांसद राजा रणविजय प्रताप सिंह जूदेव के भाई विक्रमादित्य सिंह जूदेव का एक निजी स्कूल के प्राचार्य परमेश्वर गुप्ता से विवाद चल रहा था। जमीन से जुड़े इस मामले को लेकर पिछले कई दिनों से दोनों के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई थी।
आरोप है कि जमीन विवाद के इस मामले में स्कूल के प्राचार्य परमेश्वर गुप्ता के साथ विक्रमादित्य की कहासुनी हुई थी और उसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी प्राचार्य पर चढ़ा दी।
वहीं कोतवाली पुलिस ने इस मामले पर सक्रियता दिखाते हुए विक्रमादित्य सिंह पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना के बाद से ही पूरे जशपुर में बंद जैसा माहौल है।