उत्तर प्रदेशभारत

दरोगा की गोली से वकील की मौत के बाद इलाहाबाद में बवाल

लखनऊ। इलाहाबाद जिला न्यायालय में किसी मुकदमे को लेकर बुधवार को वकील और अतरसुइया थानाध्यक्ष में हुआ वाद विवाद बड़े बवाल का सबब बन गया। थानाध्यक्ष द्वारा गोली चला दिए जाने से आरिफ नबी नामक एक अधिवक्ता की मौत हो गई जबकि दूसरा रवि नामक दूसरा अधिवक्ता घायल हो गया है। नए भवन की पहली मंजिल से नीचे उतरते समय यह घटना हुई। घटना से गुस्साए वकीलों की पिटाई से बचने के लिए थानाध्यक्ष जब बगल में स्थित एसएसपी कार्यालय में भागकर छिपा तो वहां भी तोड़फोड़ की गई। अपुष्ट जानकारी के मुताबिक वकीलों की तरफ से भी गोली चलाई गई, जिसमें एक सिपाही घायल हो गया। इसके बाद कचहरी और आसपास के इलाके में जमकर तोड़फोड़ हुई। कई वाहनों को फूंक दिया गया। पुलिस ने हालत पर काबू पाने के लिए हवा में गोलियां दागीं। स्कूल छूटने का समय होने के कारण सैकड़ों बच्चे भी इसमें फंस गए। स्कूली बच्चों से भरी ट्राली भी भगदड़ में पलट गई। डेढ़ बजे से शुरू हुआ बवाल खबर लिखे जाने तक जारी था। दो बजे के अासपास हाईकोर्ट के वकील भी सड़क पर उतर गए। कचहरी के आसपास का इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है। म्यो हाल चौराहे से कचहरी जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है। जिले की करछना व मेजा तहसील में भी वकील सड़क पर उतर गए हैं। वकीलों के उग्र प्रदर्शन की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चला है।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button