बीजेपी के आलोक संजर को हराने के लिए करीना कपूर भोपाल से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव?
वैसे तो मध्यप्रदेश कांग्रेस से कभी भी कोई भी खबर आ सकती है, कांग्रेस के कुछ पार्षदों ने भोपाल लोकसभा सीट जीत का फॉर्मूला निकाला है I इन्होंने मांग की है कि भोपाल संसदीय सीट से किसी नेता को नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान को टिकट दी जाए I
कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि भोपाल संसदीय सीट पर कई साल से बीजेपी का एक छत्र राज चल रहा है और भोपाल बीजेपी का मजबूत किला बनता जा रहा है जिसे ढहाने के लिए करीना कपूर खान मुफीद उम्मीदवार रहेंगी. मजेदार बात ये है की भोपाल में चल रही इस उठापटक का करीना कपूर खान को पता भी नहीं है I लेकिन चूँकि करीना क्योंकि पटौदी खानदान की बहू हैं तो कांग्रेस के नेताओं को उनके भोपाल से लड़ने के खायब आने लगे है I हालाँकि एक कडवा सच ये भी है कि नवाब पटौदी भोपाल से चुनाव लड़ ज़रूर थे लेकिन उसमे उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था
अलोक संजर ने कसा तंज :
भोपाल से बीजेपी सांसद आलोक संजर ने कांग्रेस की इस कोशिश पर कहा कि ‘कांग्रेस के पास स्थानीय नेता नहीं बचे इसलिए मुम्बई से उम्मीदवार इंपोर्ट करने की जरूरत पड़ रही है. मुझे पूरा भरोसा है इस बार भी भोपाल की जनता बीजेपी को ही चुनेगी.’