एनसीआरदिल्ली

प्रशांत भूषण का पत्र हुआ लीक, खुले कई राज

आम आदमी पार्टी के संस्‍थापकों में से एक प्रशांत भूषण ने पार्टी को एक पत्र लिखा है जो लीक हो गया है। इस चिट्ठी में प्रशांत भूषण ने पार्टी में चल रही गड़बड़ियों की शिकायत की है।

यह पत्र प्रशांत ने 26 फरवरी को ‌लिखा था। इस पत्र में लिखा है कि पार्टी ने कहा ‌था कि हम अपने सभी अकाउंट जनता के लिए अपनी वेबसाइट पर लगाएंगे। लेकिन पार्टी को आरटीआई के अंदर लाना तो दूर की बात है हमने अपने खाते तक वेबसाइट पर नहीं डाले।

शांति भूषण ने पार्टी की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए इस पत्र में लिखा है कि हमने अपने डोनेशन की जानकारी तो वेबसाइट पर डाल दी है पर अपने खर्चों की जानकारी अब तक नहीं डाली है।

26 फरवरी को लिखे गए अपने पत्र में प्रशांत भूषण ने लिखा है कि हमने दो साल पहले 30 से भी अधिक विशेषज्ञों वाली एक कमिटी बनाई थी जिसे पार्टी की नीतियों पर काम करना था।

भूषण ने आगे लिखा है कि कमिटी ने अपनी रिपोर्ट 18 महीने पहले ही दे दी थी। लेकिन उन्हें हम आज तक लागू नहीं कर पाए हैं क्योंकि हम में से कुछ के पास समय समय नहीं था।

भूषण ने पार्टी के भविष्य पर अपना नजरिया साफ करते हुए लिखा है कि ‘आप’ जो एक राष्ट्रीय पार्टी होने का सपना रखती है उसके लिए यह जरूरी है कि पार्टी देश के महत्वपूर्ण नितिगत विषयों पर अपनी राय बनाए।

भूषण ने पार्टी के कार्यकलाप पर प्रश्न करते हुए कहते हैं कि हमने अपने निर्णय लेने के सिस्टम को अब तक इतना सुदृढ़ नहीं बनाया है कि वो ये निर्धारित कर सके कि पार्टी को मिले फंड को कैसे खर्च करना है।

पार्टी को व्यापक दृष्टिकोण देने के लिए यह जरूरी है कि हम ये सभी फैसले व्यवस्थित और लोकतंत्रीय प्रणाली के आधार पर करें।

प्रशांत ने ये भी लिखा है कि संविधान के अनुसार पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और पब्लिक अकाउंट्स कमिटी(पीएसी) की बैठक नियमित रूप से होनी चाहिए लेकिन पार्टी में ऐसा नहीं होता।

प्रशांत ने इस चिट्ठी में ये शिकायत भी की है कि पीएसी की जितनी बैठकें होती हैं उनमें कई सदस्यों को तो बुलाया भी नहीं जाता।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button