main newsबिहारभारत

नीतीश बने बिहार के सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे मांझी

पटना। बिहार के नए मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार आज राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी पहुंचे। इसके अलावा अन्य कई गणमान्य नेता भी इस समारोह में भाग लेने पहुंचे। नीतीश ने आज चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली है।

नीतीश के साथ 22 विधायकों ने भी मंत्रिपद की शपथ ली। इसमें विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, रमई राम, दामोदर रावत, नरेंद्र नारायण यादव, प्रशांत कुमार शाही, श्याम रजक, अवधेश प्रसाद कुशवाहा, लेशी सिंह, दुलाल चंद्र गोस्वामी, राजीव रंजन सिंह, श्रवण कुमार, रामलषण राम रमण, रामधनी सिंह, जय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, जावेद इकबाल अंसारी, बीमा भारती, रंजू गीता, बैधनाथ चौधरी, नौशाद आलम और विनोद प्रसाद यादव का नाम शामिल है।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button