विधायकों को बसों में भरकर राष्ट्रपति भवन पहुंचे नीतीश

बिहार में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच हाइकोर्ट ने बेशक नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुने जाने की पूरी प्रकिया को असैंवधानिक ठहरा दिया हो लेकिन नीतीश कुमार कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं हैं।

खुद को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग को लेकर नीतीश कुमार पटना से साथ आए विधायकों को बसों में भरकर राष्ट्रपति के सामने परेड कराने पहुंच गए। नीतीश के साथ उनके नए हमराह बने राजद नेता लालू प्रसाद यादव सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और शरद यादव मौजूद रहे।

कुल 130 विधायकों के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे नीतीश कुमार ने विधायकों की परेड कराकर खुद को मुख्यमंत्री की शपथ दिलाए जाने का दावा ठोंक दिया। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमने यह बात राष्ट्रपति जी से बताई है कि हम लोगों को बहुमत है।

हमे राजद के अलावा कांग्रेस और सीपीआई ने भी अपना समर्थन दिया है। इस कड़ी में हम राज्यपाल से भी मिल चुके हैं इसलिए जल्द से जल्द इस मामले में फैसला होना चाहिए। नीतीश ने आरोप लगाया मामले में देरी के चलते राज्य में हार्स ट्रेडिंग को बढ़ावा मिल रहा है।

जिसके चलते सूबे में राजनी‌तिक अस्थिरता बढ़ती जा रही है। हम लोगों ने महामहीम राष्ट्रपति से अपील की है कि जल्द से जल्द मामले में कोई निर्णय लिया जाए।

नीतीश ने बताया कि राष्ट्रपति ने हमारी बात सुनने के बाद आश्वासन दिया है कि कि इस बारे में राज्यपाल से बात कर जल्द से जल्द निर्णय लिया जाएगा।