कोरोना वायरस के चलते जब अधिकाश कम्पनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम का आप्शन देकर उनकी सुरक्षा निचित की है तब नोएडा में बड़ी संख्या में कम्पनियां अब भी खुल रही हैं। कर्मचारियों को जबरन ऑफिस बुलाया जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि कर्मचारी अगर वर्क फ्रॉम होम मांग रहे हैं तो उन्हें लीव विदाउट पेय पर जाने के लिए बोला जा रहा है।
वहीं एस ई जेड में तो बुखार में भी कर्मचारियों को बुलाने की सूचनाये मिली है , एनसीआर खबर को बताया गया की इन कम्पनियों के पास सावधानी के नाम पर बस सैनीतैसेर्स हैं , थर्मल गन जैसी कोई सुविधा नहीं I वहीं सेज के बाद सबसे ज्यादा कम्पनियां नोएडा के सेक्टर सेक्टर-63 के ब्लॉक ए और डी ब्लॉक में खुल रही हैं।
सरकार की ओर से बार एडवाइजरी आने के बावजूद बड़ी संख्या में कंपनियां अभी भी अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति नहीं दे रही हैं। यदि कर्मचारी घर से काम करने के लिए कह रहे हैं तो वे बस कह रहे हैं कि आप बिना वेतन के छुट्टी ले सकते हैं और अपने घर पर आराम कर सकते हैं। ऑफिस आने के लिए एचआर से बात करते हैं तो मैनेजमेंट और डायरेक्टर सैलेरी काटने की धमकी देते हैं।
वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि अगर कम्पनी की लापरवाही या मनमानी के कारण कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ तो मैनेजमेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महामारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी। कम्पनी को सील कर दिया जाएगा। अधिकारी ने कहा, हम लगातार निवेदन कर रहे हैं कि कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दें। यह बात सीएम भी कह चुके है
सेज के अधिकारी नितिन गुप्ता से जब इस बारे में पूछ गया तो उन्होंने इसको लेकर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया I उन्होंने एनसीआर खबर को अपडेट भी किया है की ऐसी सभी कम्पनियों को कर्मचारियों की सुरक्षा और वर्क फॉर होम जैसी सुविधाओं के लिए बोला गया है और अगर इसके लिए डेस्कटॉप बहार भेजेंने की ज़रूरत है तो उसकी परमिशन दी जायेगी
वहीं सेज असोसिएशन के अध्यक्ष अजय गोयल ने बताया की सेज में लगभग २५० कम्पनियों में ५०००० कर्मचारी है I इस समय लगभग १०००० ही कर्मचारी सेज में आ रहे है बाकी को वर्क फ्रॉम होम दिया गया है I उन्होंने बताया की एसोसिएशन अपने इन्फ्रा ग्रुप में कर्मचारियों के लिए मैंन गेट पर चेकिंग के लिए थर्मल गन सोमवार तक अरेंज करने की कोशिश करेंगे I