‘बेबी’ ने पार किया ये बड़ा आंकड़ा

नई दिल्ली। अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेबी’ धीरे-धीरे 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। इस फिल्म ने 90 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है।

सोमवार को नीरज पांडे की इस थ्रिलर फिल्म ने लगभग 80 लाख रुपए का बिजनेस किया। यह फिल्म अब तक 90.40 करोड़ रुपए बटोर चुकी है। बेबी को रिलीज हुए यह तीसरा हफ्ता है और यह फिल्म अब भी 100 करोड़ क्लब से लगभग 10 करोड़ दूर है। इसलिए इस बात की उम्मीद अब बेहद कम है कि बेबी 100 करोड़ क्लब में शामिल हो पाएगी।

बेबी इस साल की सबसे कामयाब फिल्म है। अगर यह 100 करोड़ का आंकड़ा पार करती है तो ये 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 2015 की पहली फिल्म होगी।