11 अगस्त को रिलीज होने वाली दो बड़ी फिल्मों के बीच अब एडवांस बूकिंग को लेकर मुक़ाबला होता दिख रहा है ओर एडवांस बुकिंग के पहले दिन के आंकड़े देखें तो ‘लाल सिंह चड्ढा’ भारी पड़ रही है। वेब पोर्टल Sacnilk के मुताबिक, पहले दिन फिल्म के 74 लाख टिकट बिके। वहीं ‘रक्षा बंधन’ के 67 लाख टिकट बिके हैं। मेट्रो शहरों में ‘लाल सिंह चड्ढा’ को ज्यादा फायदा मिलता दिख रहा है।
लेकिन शो काउंट के मामले मे अक्षय कुमार को फायदा होता दिख रहा है I दरअसल रक्षा बंधन फिल्म का रन टाइम 2 घंटे है जबकि ‘लाल सिंह चड्ढा’ 2 घंटे 45 मिनट है। ऐसे मे रक्षा बंधन को जायदा शो मिल रहे है ओर यहाँ अक्षय कुमार फायदे मे दिख रहे है I ऐसे मे एडवांस बूकिंग के आखरी दिन पता चलेगा कौन कितना फाड़े मे रहेगा