साथियो , दिल्ली मैं चुनावी तयारी अब जोरो पर है , सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए है , और हम सब जानते है की उत्तराखंड को हर चुनाव की भाति इस चुनाव मैं भी उपेक्षा का सामना करना पड़ रहा है , उत्तराखंड मूल के सिर्फ दो उम्मीदवारों को मुख्य राजनीतिक पार्टियों ने टिकट दिया है , मौजदा स्थिति का जायजा लेने और इन दो उम्मीदवारों के विषय पर बात करने इनके लिए उत्तराखंड समाज का सहयोग जुटाने पर उत्तराखंड एकता मंच की क्या भूमिका होगी ? इन सब पर विचार करने के लिए क्या हमें जल्द एक मीटिंग नहीं बुलानी चाहिए ?
मैं सभी मित्रो से आग्रह करता हु की इस विषय पर अपनी टिपण्णी जरुर दे ! ज्सिसे की जल्द से जल्द इस पर कार्य शुरू हो सके .
धन्यवाद
देवेंदर बिष्ट