डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म मेसेंजर ऑफ गॉड (MSG) की रिलीज पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी है। बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है। यह फिल्म इसी शुक्रवार को रिलीज होनी थी।
सेंसर बोर्ड की फुल बेंच ने फिल्म देखने के बाद इसे फिल्म सर्टिफिकेशन अपीलेट ट्राइब्यूनल (एफसीएटी) के पास भेज दिया है। बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन ने बताया कि फिल्म को एफसीएटी के पास भेजने का फैसला एकमत से किया गया है।इससे पहले अकाल तख्त समेत कई सिख संगठनों ने राम-रहीम की इस फिल्म पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए बैन लगाने की मांग की थी। गृह मंत्रालय ने भी यह आशंका जताई है कि फिल्म को देखने के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, हो सकता है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में फिल्म के प्रदर्शन की इजाजत न दी जाए, क्योंकि गृह मंत्रालय को इस संबंध में लगातार प्रतिकूल सूचनाएं मिल रही हैं। गुरमीत राम रहीम पर हाल ही में आश्रम के भक्तों को नपुंसक बनाने के मामले में केस दर्ज किया गया है। इन पर हत्या और रेप का भी आरोप है।
उधर, अपनी फिल्म पर रोक की खबरों पर राम रहीम ने पहले ही कहा था कि अगर बोर्ड को किसी सीन पर आपत्ति है तो वह उसको हटा देंगे। राम रहीम ने कहा, ‘फिल्म में मैंने खुद को भगवान की तरह नहीं, बल्कि एक आम आदमी की तरह पेश किया है। यह फिल्म युवाओं को अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित करेगी। फिल्म के जरिए युवाओं को नशा, वेश्यावृत्ति सहित कई तरह की बुराइयों से दूर रहने का संदेश दिया गया है।’