सुनंदा की मौत किसी साजिश का नतीजा नहीं: शशि थरूर
नई दिल्ली। सुनंदा पुष्कर मौत मामले में नया खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। केस अज्ञात शख्स के खिलाफ दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी ने इस बात की जानकारी दी है। उनके मुताबिक सुनंदा पुष्कर की हत्या की गई थी। हत्या की वजह शरीर में जहर का पाया जाना है। सुनंदा पुष्कर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी थी।
इस पूरे मामले पर शशि थरूर का कहना है कि उन्होंने सुनंदा के परिवार को इस बाबत पूरी जानकारी दी थी जिसके आधार पर पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है। पूर्व केंद्रीय मंत्री का कहना है कि उन्हें सुनंदा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट समेत अन्य रिपोर्ट नहीं सौंपी गईं हैं। उन्होंने सुनंदा की मौत के बारे में कहा कि इसमें किसी तरह की कोई साजिश नहीं रची गई है। उन्होंने एक बार फिर से इस मामले की जांच में पूरी मदद करने की बात कही है।
इस खुलासे के बाद मामले पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी का कहना है कि शशि थरूर एक झूठे इंसान हैं, वह जितना इस बारे में बोलेंगे उतने ही मामले में फंसते चले जाएंगे। दूसरी ओर सुनंदा पुष्कर के भाई अशोक कुमार का कहना है कि हम पहले से ही इस बारे में कह रहे थे कि उनकी हत्या की गई है। बस इस निर्णय को देर से लिया गया है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने इस बाबत कहा कि कांग्रेस इस मामले को सनसनीखेज नहीं बनाना चाहती है।
वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ पत्रकार नलिनी सिंह ने इस बारे में कहा कि यह बहुत आश्चर्य की बात है कि पुलिस को एक वर्ष के बाद इसकी जानकारी हुई, जबकि यह तमाम चीजें पहले ही दिन से सभी के सामने आ गई थीं।
गौरतलब है कि 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय हालात में मौत हो गई थी। उस वक्त दवाओं के ओवरडोज को मौत की वजह बताया गया था। सुनंदा पुष्कर की मौत के बाद कई सवाल उठे थे। इसके बाद उनकी विसरा रिपोर्ट को दोबारा एम्स के तीन डॉक्टरों के पास जांच के लिए भेजा गया था।विसरा रिपोर्ट की दोबारा जांच के दौरान सुनंदा के शरीर में जहर के अंश मिले थे। डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी थी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर का शव दिल्ली के होटल लीला से बरामद किया गया था। सुनंदा का शव कमरे के बिस्तर पर मिला था। सुनंदा और शशि थरूर की शादी 2010 में ही हुई थी।