
एक ग्लोबल कंपनी में काम करने वाली 25 साल की एग्जेक्युटिव से एक प्राइवेट टैक्सी सर्विस के ड्राइवर द्वारा रेप की वारदात सामने आई है। घटना शुक्रवार रात की है, जब महिला साउथ दिल्ली के वसंत विहार में एक पार्टी से अपने घर इंद्रलोक लौट रही थी। पुलिस ने कैब को बरामद कर लिया है, मगर आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया।
महिला ने पार्टी से लौटते वक्त अमेरिकी कैब कंपनी ऊबर के मोबाइल ऐप से कैब मंगवाई थी। शुक्रवार रात 11 से 12.45 बजे के बीच स्विफ्ट डिजायर कैब के अंदर यह घटना हुई। अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि वारदात को कहां अंजाम दिया गया। विक्टिम अंधेरे, उत्पीड़न और अपने दोस्तों के साथ थोड़ी शराब पीने की वजह से जगह की पहचान नहीं कर पा रही है।
ड्राइवर की पहचान 32 साल के शिव कुमार यादव के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला है। पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज करके आरोपी की धरपकड़ के लिए स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट पुलिस की टीमें बनाकर छापामारी शुरू कर दी थी। सूत्रों का कहना है कि रविवार सुबह पुलिस ने उसे मथुरा से धरदबोचा।
डीसीपी नॉर्थ मधुर वर्मा ने कहा, ‘महिला ने उबर पर टैक्सी बुक करवाई थी। कंपनी की तरफ से भी लापरवाही बरती गई है क्योंकि उन्होंने न तो ड्राइवर को वेरिफाई किया था और न ही कैब में जीपीएस डिवाइस लगाया था।’
विक्टिम महिला ने पुलिस को बयान दिया है कि वह अपने दोस्तों के साथ गुड़गांव के एक पब में पार्टी कर रही थी। इसके बाद वह 9 बजे के करीब वसंत विहार में अपने दोस्त के यहां निकल गई। इस बीच उसने अपने स्मार्टफोन से कैब बुक करवा ली। ड्राइवर 10.20 बजे पहुंचा और वह तुरंत वह वहां से घर के लिए चल पड़ी।
महिला का कहना है कि उसे नींद आ गई और जब उसकी आंख खुली तो देखा कि ड्राइवर पिछली सीट पर उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है। उसने उसे एक तरफ धकेला और आसपास देखा। उसने मुझे थप्पड़ मारे। मैंने चीखने की कोशिश की तो उसने मेरा मुंह दबा दिया और जान से मारने की धमकी दी।
उसने कहा, ‘सरिया घुसा दूंगा पेट में अगर चिल्लाई तो।’ मैं उसके सामने गिड़गिड़ाई की प्लीज ऐसा कुछ मत करना। इसके बाद उसने रेप किया। इस दौरान ड्राइवर ने उसका फोन लिया और अपने नंबर पर मिस्ड कॉल मारी। ड्राइवर ने कहा कि अब मेरे पास तुम्हारा फोन नंबर है और अगर इस बारे में किसी को बताने की कोशिश की तो मार डालूंगा। इसके बाद उसने कहा कि चुपचाप बैठी रहो। ड्राइवर ने महिला को उसके घर के पास ड्रॉप किया और चला गया।
महिला थोड़ी होश में थी और उसने भागती हुई कैब की तस्वीर ले ली। उसने तुरंत अपने दोस्तों को आपबीती बतानी चाही। महिला ने बताया, ‘मैंने उस दोस्त को मेसेज करके बताना चाहा कि मेरे साथ क्या हुआ है, जिसे मैंने कैब में बैठने से पहले कॉल किया था। मैंने लिखा- कैब ड्राइवर ने मेरा रेप किया है। मगर वह मेसेज दोस्त के बजाय कैब ड्राइवर को चला गया, क्योंकि उसने हाल ही में अपने नंबर पर मिस कॉल दी थी।’ इसके बाद कैब ड्राइवर ने कॉल बैक किया और कहा कि तुम मरना चाहती हो क्या? इसके बाद मैंने सॉरी कहा और कॉल काटकर वहां से चली गई।
इसके बाद महिला ने 100 नंबर पर फोन किया तो पीसीआर वहां पर हाई। फिर स्थानीय पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों को वहां भेजा, जहां से उसे सरकारी हॉस्पिटल में मेडिकल के लिए ले जाया गया। इस बीच पीड़िता के परिजनों को इन्फॉर्म कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक विक्टिम अपने पैरंट्स की इकलौती बेटी है और विदेश में किसी कंपनी के लिए काम करने के बाद हाल ही में भारत शिफ्ट हुई है। उसने विदेश की ही किसी यूनिवर्सिटी से एम. कॉम की है और अपने माता-पिता के साथ ही रहती है।
महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रेप, अपहरण और हमले का केस रजिस्टर किया है। महिला एनजीओ काउंसलर्स के सामने महिला का बयान दर्ज किया गया और आरोपी को पकड़ने के लिए अभियान छेड़ दिया गया। इस काम के लिए 12 टीमों का गठन किया गया था। कैब कंपनी को फोन करके डॉक्युमेंट्स हासिल किए गए और आरोपी के घर पर छापा मारा गया, मगर वह वहां पर नहीं मिला। इसके बाद मथुरा से पहले कैब बरामद की गई और बाद में आरोपी को भी पकड़ लिया गया।