main newsराजनीति

#लोकसभाचुनावों का बड़ा सर्वे : साहरनपुर से खाता खोलेगी कांग्रेस, अकेले दम पर बीजेपी को हराएगी

एनसीआर खबर डेस्क I एनसीआर खबर के लिए BrahmamTechnologies ने  उत्तर प्रदेश में जनवरी के पहले पखवाड़े में सर्वे करके मतदाताओ का मूड जानने की कोशिश की है I पुरे प्रदेश में लगभग २ हफ्तों तक चले इस सर्वे में आये डाटा को एन सी आर खबर के पालिटिकल एडिटर आशु भटनागर ने अपनी टीम के साथ  मिलकर जांचा है उसके अनुसार उत्तर प्रदेश की प्रमुख सीटो पर आज की तारिख में मतदाताओ का मूड क्या कहता है का अपना आकलन जारी किया है I एनसीआर खबर एक एक करके प्रदेश की विभिन्न सीटो पर सारा आंकलन पेश करेगा

अब आते हैं साहरनपुर की लोकसभा सीट पर I इस सीट पर यु तो महागठबंधन से मायावती के लड़ने की भी जानकारी सामने आ रही है लेकिन अगर सर्वे के होने तक इस सीट पर मायावती को उम्मीदवार ना मान कर आंकलन किया गया है I सहारनपुर में कांग्रेस अकेले अपने बलबूते  इस सीट से खता खोलने की सम्भावना रख रही है I  यहाँ के ५ विधानसभाओ में क्रमवार पूछे गये सवालों में लोगो का का पहला झुकाव कांग्रेस की तरफ है I

इस सीट का पिछला रिकार्ड भी अगर देखे तो कांग्रेस इस सीट पर बीजेपी से लगभग ७० हजार वोटो से हारी थी I जिसमे सपा और बसपा के वोट मिलाकर भी कांग्रेस से आधे से कम थे I वहीं गठबन्धन की स्थिति में भी कांग्रेस को वोटो के प्रतिशत में फर्क नहीं पड़ना है लेकिन इसी सीट पर २०१३ जैसा मोहोल अब नहीं है I

२०१४ में बीजेपी को वोट करने वाले अधिकाँश वोटर्स का झुकाव कांग्रेस और गठबंधन दोनों की तरफ है ऐसे में कांग्रेस की मजबूत स्थिति में वोटो का स्विंग उनकी ये सीट निकाल रहा है I लगभग ३५% लोगो ने कांग्रेस के पक्ष में बातें की है वहीं सपा बसपा गठबन्धन ने लिए भी २५% लोगो ने अपना वोट देने की बात की है और इतने ही लोगो ने बीजेपी के पक्ष में अपना मत देने की बात की है I और इन्ही आंकड़ो पर ये सीट कांग्रेस के पक्ष में जाती दिख रही है I

हालाँकि पिछली बार इस सीट पर लगभग १.१६ % नोटा का वोट पड़ा था इस बार भी ५% वोटर अभी तक तय नहीं कर पा रहा है की वो किसको वोट देगा और यही वोटर पुरे चुनाव को उलट भी सकता है I

लेकिन जनवरी के पहले पखवाड़े तक के  सर्वे में कांग्रेस के लिए यहाँ खुशखबरी आ रही है और यही से उसकी पहली सीट भी निकल रही है

 

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button