नई दिल्ली। सरकार को सोने के आयात में बेतहाशा बढ़ोतरी में गड़बड़ियों का संदेह है, लिहाजा जांच के आदेश दे दिए गए हैं। राजस्व विभाग स्विट्जरलैंड से सोने के आयात में लगातार बढ़ोतरी की जांच में जुट गया है।
एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है कि सरकार ने आयकर विभाग, कस्टम विभाग और रिजर्व बैंक को जांच के आदेश दिए हैं। खास तौर पर स्विट्जरलैंड से सोने के आयात और वहां हुए निर्यात के बीच समानता की जांच करने के लिए कहा गया है।
राजस्व विभाग कुछ बड़े स्टार ट्रेडिंग की जांच कर रहा है, जिनपर 80:20 के अनुपात में आयात नियम के उल्लंघन का आरोप है।
स्विट्जरलैंड के बैंकों और ट्रेडरों को किए गए भुगतान की जांच संभव है। माना जा रहा है कि कालेधन को सोने के जरिए भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है।
सरकार को केवल सीधे स्विट्जरलैंड से ही नहीं, बल्कि हांगकांग और दुबई के जरिए भी गलत तरीके से सोना आयात की आशंका है। इस साल जनवरी से अक्टूबर के दौरान केवल स्विट्जरलैंड से 380 टन सोने का आयात किया गया है। जाहिर है, ये आंकड़े संदेह पैदा करते हैं।
सरकार की ओर से गोल्ड ट्रेडिंग हाउस पर भी शिकंजा कसा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक आयकर विभाग ने स्टार ट्रेडिंग हाउस की जांच के आदेश दिए हैं।
कुछ स्टार ट्रेडिग हाउसेज पर 80ः20 नियम के उल्लंघन की आशंका है। स्टार ट्रेडिग हाउसेज की तरफ से नियमों के तहत सोना आयात की अधिकतम सीमा तोड़े जाने का शक है। सूत्रों के मुताबिक केवल दिखावे के लिए वैल्यु एडिशन करके सोना निर्यात करने के साक्ष्य मिले हैं।