main newsएनसीआरनोएडा

विवादो में आया नोएडा का सांसद खेल स्पर्धा, लोगो ने पूछा कार्यक्रम सरकार का या निजी ?

गौतम बुध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा द्वारा प्रचारित और आयोजित सांसद खेल स्पर्धा 2023 को लेकर नए विवाद आने शुरू हो गए हैं इस प्रतिस्पर्धा में जिले के सभी सांसद और विधायकों को आमंत्रित किया गया था और इसका उद्घाटन खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया था इस प्रतियोगिता में पिक्लबॉल को भी शामिल किया गया है इस पर कल बॉल के खेल को अनुराग ठाकुर ने शुभारंभ किया और नोएडा के विधायक पंकज सिंह के साथ खेला भी था। अब इसी पिकलबाल के आयोजन और सांसद खेल स्पर्धा के हिस्सा होने पर प्रश्न खड़े हो रहे है

कार्यक्रम उद्घाटन में आए लोग

शनिवार को इसी खेल को लेकर विवाद शुरू हो गया है प्रश्न पूछे जा रहे हैं कि क्या यह सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम है या फिर उत्तर प्रदेश ओपन चैंपियनशिप 2023। जानकारी के अनुसार पिक्लबॉल के इस चैंपियनशिप का आयोजन खेल स्पर्धा से बहुत पहले से तय हो गया था देश भर से इसके लिए ऑनलाइन टिकट्स भी बेचे गए हैं जिसमें खिलाड़ी को ₹1099 की एंट्री फीस देनी होगी जबकि स्टूडेंट्स को ₹699 की फीस देनी है ।

कार्यक्रम को लेकर विवाद शेड्यूल पर भी है जानकारी के अनुसार पहले जो टूर्नामेंट के खेल 23 को प्रस्तावित थे उन्हें 22 को कर दिया गया जिसके बाद प्लेयर्स ने इस पर आपत्ति जताई है वही इस मामले को लेकर आयोजक वरुण ग्रोवर की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है । कार्यक्रम सांसद खेल स्पर्धा है या उत्तर प्रदेश ओपन चैंपियनशिप इसको लेकर भी विवाद है जानकारी के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर खेल स्पर्धा से बड़ा होर्डिंग लगाया गया जिसमे आयोजक यूपएसपीए को दिखाया गया हैं ।

सांसद खेल स्पर्धा का अनुमानित बजट 45 लाख होने की चर्चा, फिर अलग आयोजन कैसे ?

ऐसे में गौतम बुध नगर में इस आयोजन को लेकर तमाम चर्चाएं शुरू हो गई हैं इस पूरे प्रकरण पर जिला अधिकारी अनीता नागर मीडिया को कुछ नहीं बता रही हैं । बताया जा रहा है कि इस आयोजन के लिए लगभग ₹45 लाख का बजट मिला था ऐसे में प्रश्न यह है कि क्या उत्तर प्रदेश पिक्लबॉल चैंपियनशिप के साथ ही सांसद खेल स्पर्धा को जोड़ दिया गया ताकि सांसद के नाम एक बड़ा आयोजन भी हो जाए और देश भर सभी सांसदों को खेल स्पर्धा कराने के आदेश का भी पालन हो जाए । लेकिन अगर इस कार्यक्रम को सांसद के कार्यक्रम में जोड़ा गया तो फिर इस कार्यक्रम के लिए ली जा रही एंट्री फीस पर प्रश्न खड़े हो रहे हैं ऐसे में इन सब प्रश्नों को लेकर सांसद विवादों में फंसते दिखाई दे रहे हैं।

अपने ही कार्यक्रम के अगले दिन सांसद पहुंचे परशुराम जयंती कार्यक्रम में

खेल स्पर्धा कार्यक्रम को लेकर सांसद डॉ महेश शर्मा पर प्रश्न इसलिए भी उठ रहे हैं कि सांसद द्वारा ही आयोजित इस चार दिवसीय कार्यक्रम के अगले दिन सांसद स्वयं जातीय संगठन के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंच गए जबकि लोगो के अनुसार आयोजक होने के चलते उनको 4 दिन तक इस कार्यक्रम में मौजूद रहना चाहिए था । कार्यक्रम में डॉ महेश शर्मा ने भगवान परशुराम के मंदिर में ₹21 लाख का सहयोग देने के बाद कहा कि वह ब्राह्मण समाज के पैरों की जूती बनकर कार्य करेंगे

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button