लंदन से मंगाई गई खास विंटेज बग्घी में बैठे समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह और पीछे-पीछे 50 कारों और यूपी सरकार के 40 मंत्रियों का काफिला। यूपी के रामनगर में शुक्रवार को ‘धरती पुत्र’ जैसे उपनाम से मशहूर मुलायम सिंह के शाही जन्मदिन समारोह का आगाज कुछ ऐसा हुआ।
मुलायम की इस वीवीआईपी बग्घी में उनके साथ कई वीवीआईपी सवार थे। इसमें यूपी के मुख्यमंत्री और उनके बेटे अखिलेश यादव, उनके भाई शिवपाल यादव, वरिष्ठ मंत्री आजम खान और यूपी के स्पीकर माता प्रसाद पांडेय बैठे थे। जुलूस के शक्ल में इस बग्घी ने करीब 14 किलोमीटर की दूरी तय की।
मुलायम 22 नवंबर को 75 साल के हो रहे हैं, लेकिन जश्न शुक्रवार से ही शुरू हो गया है। रामपुर में दो दिनों के आयोजन के लिए प्रदेश सरकार के शहरी विकास मंत्री आजम खान ने भव्य तैयारी की है। मुलायम के जन्मदिन के जश्न के लिए प्रदेश सरकार ने खजाना खोल दिया है।
जौहर यूनिवर्सिटी में जो केंद्रीय पंडाल बनाया गया है, उसके लिए 2 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट स्वीकृत किया गया है। इसके अलावा रामपुर जिला प्रशासन और संस्कृति विभाग करीब 30 लाख रुपये खर्च कर रहे हैं।
हंसराज हंस को 11.75 लाख रुपये, फिरोज खान को 3.30 लाख रुपये और साबरी ब्रदर्स को 4.50 लाख रुपये दिए जा रहे हैं। इसके अलावा नगर विकास विभाग भी अपने फंड से खर्च कर रहा है। कथक और बैले डांसरों को भी बुलाया गया है। मुलायम शनिवार रात को ठीक 12 बजे 75 किलो का केक काटेंगे।