main newsदुनिया

कनाडा में फायरिंग का आईएस कनेक्शन?

कनाडा के ओटावा में बुधवार को संसद सहित तीन जगहों पर हुई गोलीबारी के लिए प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने आईएसआईएस से प्रभावित आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, उन्होंने ये साफ नहीं किया कि संसद पर हमले के पीछे मकसद क्या था।

तीन जगह हुई गोलीबारी की घटनाओं में एक सैनिक की मौत हो गई, जबकि एक जख्मी हो गया। सुरक्षा गार्डों ने हमलावर को भी मार गिराया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर की पहचान 32 वर्षीय माइकल जोसेफ हॉल के तौर पर हुई है। इसने इस्लाम कबूला था और अपना नाम बदलकर माइकल जेहाफ बिबेयु कर लिया था।

 oma-3

नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के संसद परिसर में हुए हमले पर आक्रोश जताते हुए इसकी निंदा की। उन्होंने कहा कि कनाडा भारत के सबसे मजबूत भागीदारों में से एक है। आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय सहयोग की जरूरत पर बल दिया।

अमेरिकी दूतावास बंद 

इस फायरिंग के बाद ओटावा स्थित अमेरिकी दूतावास को बंद कर दिया गया है। हमलावर का एक और साथी होने का संदेह है, जो भागने में कामयाब रहा। इससे पहले मंगलवार को एक मुस्लिम धर्म अपना चुके एक युवक ने क्यूबेक में कार से टक्कर मारकर दो पुलिसवालों को घायल कर दिया था। बाद में उनमें से एक की मौत हो गई। उसे भी आतंकी समझ कर मार गिराया गया था। उसके बाद कनाडा में अलर्ट का स्तर निचले से मध्यम कर दिया गया था।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button