वैलेसिया होम्स के लोगों ने दादरी विधायक तेजपाल नागर को उनके तुरंत रिस्पांस और सहयोग के लिए धन्यवाद कहा है । दरअसल वैलेंसिया होम्स में रहने वाले गुलशन कुमार की मां का निधन आज हो गया था । ऐसे में उनको दिल्ली जाकर उनका अंतिम संस्कार करना था जिसके लिए प्रशासनिक सहायता की जरूरत थी ।
ऐसे में सोसायटी निवासी विनय सिंह ने भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया के जरिए विधायक तेजपाल नागर से सहायता मांगी । जिसके बाद विधायक आफिस से आधे घंटे में ही सभी औचारिकताएं पूरी कराकर उनको पास दे दिया गया।