गुड़गांव के पालम विहार के ई ब्लाक में रहने वाले फर्नीचर कारोबारी ने बुधवार को अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। पालम विहार थाना पुलिस ने उसकी बेटी के बयान पर हत्या व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।
पालम विहार के 2238 ई ब्लाक में रहने वाला दीपक खुल्लर फर्नीचर का कारोबार करता है। कारोबार का संचालन ऑनलाइन ही करता है। उसकी पत्नी अल्का खुल्लर (50) का उससे इस बात को लेकर विवाद रहता था कि उसके पति का चरित्र ठीक नहीं था।
उसकी हरकतों का वह विरोध करती थी। कारोबार के नाम पर अन्य महिलाओं का आना-जाना उसे नागवर लगता था। जिसके चलते घर में दोनों के बीच विवाद की स्थित बनी रहती थी। बुधवार की सुबह उसने अपनी पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी।