गाजियाबाद जिले की इंदिरापुरम थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वसुंधरा सेक्टर-एक के होटल ग्रांड वैली में छापा मारकर यहां चल रहे कॉइन (चिप्स) के जरिए जुआ खेलने का भंडाफोड़ कर दिया है। आपको बता दें कि इस तरह का जुआ गोवा में प्रचलित है। छापे मारे के दौरान पुलिस ने मौके से होटल मालिक और 2 महिलाओं समेत कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से 88100 रुपए नगद, 20 ताश की गड्डियां, 924 कॉइन, 15 कॉइन स्टैंड, 21 मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किया है।
होटल ग्रांड वैली का मालिक मोनू उर्फ विशाल तेवतिया जुआ खिलवाता है। ये लोग कॉइन के जरिए जुआ खेलते हैं। मौके से वाइन की कुछ बोतलों को भी बरामद किया गया है। वाइन पिलाई जा रही थी या पहले से रखी हुई थी, ये जांच का विषय है। महिलाओं का रोल सहयोगी के रूप में था। आगे एसीपी ने बताया कि होटल की सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है। इससे ये बात पता चलेगी कि जुआ कब से खिलवाया जा रहा था।