
सपा सूत्रों के हवाले से खबर है कि अमर सिंह की पार्टी में वापसी की घोषणा जल्द ही हो सकती है। उनकी वापसी का ऐलान 9 अक्टूबर को हो सकता है।
गौरतलब है कि अमर की सपा में वापसी की अटकलों का दौर लगातार जारी है। अमर सिंह जनेश्वर मिश्र पार्क के उद्घाटन के मौके पर भी सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के साथ मंच शेयर कर चुके हैं।
हालांकि, अभी तक इस मामले पर अमर सिंह ने या सपा के किसी शीर्ष नेता ने खुलकर कुछ भी नहीं बोला है।
इसका कारण यह भी हो सकता है कि सपा सरकार के सबसे ताकतवर मंत्री आजम खां ने अमर की वापसी का विरोध किया है लेकिन, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उनकी नाराजगी को खास तवज्जो नहीं दी। 9 अक्टूबर को अमर की वापसी का बड़ा ऐलान हो सकता है।मैनपुरी सीट पर उपचुनाव के दौरान शिवपाल के बयान से सपा में अमर की वापसी की संभावनाओं को बल मिला था। शिवपाल ने कहा था कि अमर की सपा में वापसी पर अंतिम फैसला मुलायम सिंह करेंगे।
हालांकि, उन्होंने तब यह भी साफ कर दिया था कि अभी तक अमर सिंह की तरफ से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है।
पर, अमर सिंह की सपा नेताओं से मुलाकात और सपा के मंच पर मौजूदगी ने उनकी वापसी के कयासों को बल जरूर दिया है।