
नई दिल्ली। वसंत विहार इलाके में हुई घटना ने वर्ष 2002 में आई मनीषा कोइराला की फिल्म ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’ की याद ताजा कर दी। मामला नौवीं में पढ़ने वाले छात्र व उसे ट्यूशन पढ़ाने वाली शादीशुदा शिक्षिका का है। शिक्षिका व छात्र रविवार से गायब हैं। उनके मोबाइल भी ऑफ हैं। छात्र के घरवालों ने वसंत विहार थाने में नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज करवाया है। वहीं, शिक्षिका के पति ने थाना वसंत कुंज में अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवाई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, 14 वर्षीय छात्र अपने माता-पिता के साथ मुनीरका में रहता है। वह मुनीरका स्थित सर्वोदय स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता है। उसके पिता एक फाइव स्टार होटल में टैक्सी चलाते हैं। वहीं, मुनीरका में किराए पर कमरा लेकर 24 वर्षीय शिक्षिका कोचिंग चलाती है। छात्र उसकी कोचिंग में पढ़ने आता था। शिक्षिका किशनगढ़ में अपनी मां व पति के साथ रहती है। वह पढ़ाने के बाद रोजाना किशनगढ़ चली जाती थी।
छात्र के घरवालों का आरोप है कि रविवार को सुबह आठ बजे वह कोचिंग पढ़ने गया था, लेकिन काफी देर बाद भी नहीं लौटा। उसके घरवालों ने कोचिंग में जाकर देखा तो वहां छात्र नहीं था और शिक्षिका भी नहीं थी।
घरवालों ने काफी पड़ताल की लेकिन दोनों नहीं मिले। परिजनों ने शिक्षिका को मोबाइल पर कॉल किया तो वह भी बंद मिला। रविवार रात आठ बजे परिजनों ने वसंत विहार थाने में धारा 363 का मुकदमा दर्ज करवाया।
चार साल से पढ़ रहा था कोचिंग:
छात्र के घरवालों ने बताया कि वह चार साल से शिक्षिका से कोचिंग पढ़ता था। उनका आरोप है कि इस दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ गई थीं। वह छात्र के घर आती थी और कई घंटे उसके साथ रहती थी। वहीं, रविवार को ही शिक्षिका के पति ने वसंत कुंज थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवाई है।
दोनों फेसबुक पर करते थे चैटिंग :
छात्र के फेसबुक प्रोफाइल को खोला गया तो उस पर दोनों की चैटिंग भी थी। चैटिंग से ही पता चला कि दोनों ने भागने का पहले ही प्लान बना लिया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्र के परिजन मंगलवार को दिन भर थाने में जुटे रहे।