सोने की कीमतों में बंपर गिरावट, जानिए भाव

सोने की कीमतें शुक्रवार को 440 रुपये गिर कर तीन माह के न्यूनतम स्तर 27,010 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गईं। वैश्विक स्तर पर कमजोर ट्रेंड को देखते हुए स्टॉकिस्टों की ओर से की गई जोरदार बिकवाली की वजह से कीमतों में बड़े पैमाने पर गिरावट आई है।
इसके अलावा सोने की कमजोर मांग ने भी कीमतों की गिरावट में योगदान किया। चांदी में भी लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई और यह 100 रुपये गिर कर 40,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई। औद्योगिक ईकाइयों और क्वायन मेकर्स की ओर से मांग कमजोर रहने की वजह से चांदी की कीमतों में कमी आई है।कारोबारियों का कहना है कि विदेशों में कमजोर ट्रेंड के साथ धारणा कमजोर हुई है। विदेश में सोने की कीमतें गिर कर 8 माह के निचले स्तर पर पहुंच गईं हैं।
फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा इस सप्ताह ब्याज दरों का अनुमान बढ़ाने से डॉलर मजबूत हुआ है और सोने की मांग में गिरावट आई है। कारोबारियों के मुताबिक मौजूदा समय में श्राद्ध पक्ष होने के कारण भी धारणा कमजोर हुई है।
श्राद्ध पक्ष को अपवित्र माना जाता है और आम तौर पर इस दौरान नई वस्तुएं नहीं खरीदी जाती हैं। हालांकि गिन्नी खरीदारों का समर्थन न मिलने के कारण एक करीबी रेंज में रही और� यह 24,400 रुपये के स्तर पर बंद हुई।
चांदी सिक्का 1,000 रुपये गिर कर खरीदारी के लिए 70,000 रुपये और बिकवाली के लिए 71,000 रुपये प्रति 100 सिक्के रहा