नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने अपने नए डिवाइस गैलेक्सी कोर की कीमत में 3,893 रुपये की कमी कर दी है। आधिकारिक रूप से अब आप गैलेक्सी कोर 2 स्मार्टफोन को मात्र 8,007 रुपये में खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन सैमसंग इंडिया के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर नये कीमत पर उपलब्ध है। इससे पहले जुलाई में 11,900 रुपये की कीमत पर गैलेक्सी कोर 2 को लांच किया गया था।
इसे पिछले वर्ष 15, 690 रुपये की कीमत पर लांच हुए गैलेक्सी कोर का सक्सेसर के रूप में बाजार में उतारा गया था।
एंड्रायड 4.4 किटकैट पर चलने वाला सैमसंग गैलेक्सी कोर 2 डुअल सिम को सपोर्ट करता है व इसमें 480 गुणा 800 पिक्सल का रेज्योलूशन के साथ 4.5 इंच का डब्ल्यूवीजीए टीएफटी डिस्प्ले है।
इसमें 1.2जीएचजेड का क्वाडकोर प्रोसेसर व 768 एमबी का रैम है। गैलेक्सी कोर 2 में एलइडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा व 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 4 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें वाई-फाई/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी और 3जी है। 130.3 गुणा 68 गुणा 9.8 मिमी की माप वाला यह फोन 138 ग्राम भारी है व इसमें 2000एमएएच की बैटरी लगी है।
इस महीने के शुरूआत में सैमसंग ने गैलेक्सी एस डुओस 3 को भी लांच किया था जिसकी कीमत 8,150 रुपये है।
सैमसंग गैलेक्सी एस डुओस 3 एंड्रायड 4.4.2 किटकैट पर आधारित है इसमें 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए टीएफटी डिस्प्ले है।
1 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर के साथ 512 एमबी रैम से लैस इस फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व वीजीए फ्रंट कैमरा है।