नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस खास बनाने के लिए स्पाइस जेट ने एयरलाइंस की कमान कुछ घंटों के लिए महिलाओं के हाथों में देने का फैसला किया है। स्पाइस जेट के अनुसार शुक्रवार को देश के विभिन्न गंतव्यों से उड़ान भरने वाले सभी विमानों के पायलट, को-पायलट और केबिन-क्रू सिर्फ महिलाएं होंगी। इतना ही नहीं, एयरपोर्ट के चेक-इन काउंटर पर भी सिर्फ महिलाओं को ही तैनात किया जाएगा।
पहली उड़ान के लिए सिक्योरिटी काउंटर और इंजीनियरिंग टीम में भी महिलाओं को ही जगह दी गई है। एयरलाइंस प्रवक्ता के अनुसार महिला दिवस पर महिलाओं को सुखद अनुभूति देने के लिए एयरलाइंस ने सभी महिला मुसाफिरों का खास स्वागत करते हुए पीला गुलाब का फूल भेंट करने का निर्णय लिया है।
उल्लेखनीय है कि स्पाइस जेट दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई और दिल्ली से बोइंग और बोंबाडियर क्यू 400 विमानों का परिचालन करती है। स्पाइस जेट के सीईओ नेल के अनुसार यह प्रयास एयरलाइंस में काम करने वाली महिलाओं को सम्मान देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
सीआईएसएफ महिला कर्मियों को करेगा सम्मानित :अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सीआईएसएफ ने आईजीआई एयरपोर्ट पर महिला कर्मियों को सम्मानित करने का फैसला किया है। इस फैसले के तहत सीआईएसएफ ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए तीन महिला कर्मियों का चुनाव किया है।
इन महिला कर्मियों के फोटो एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनलों में विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे। साथ ही शुक्रवार को इन महिला अधिकारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।